ज़माने ने खूब प्यार दिया
ज़माने ने खूब प्यार दिया
मरने को मज़बूर किया,
कोई भी न दे सका
वो तड़प जीने की ,
जो दिया यार ने मुझे ,
भुला के मुझे
जीने को मज़बूर किया ..
अबकी सावन बरसेगी शराब
होगा नशे में जमाना ,
हम होश में है लडख़ड़ायेंगे ,
यार की बेरुखी ने मज़बूर किया.
फैलते जा रहें हम अँधेरे की तरह
रोशनी गुमशुदा
गुमशुदा रोशन बाहें
हाय री किस्मत
किया है तूने बेदिल उनको
अल्बत रकीब ने है उनको मग़रूर किया
ज़माने ने खूब प्यार दिया
मरने को मज़बूर किया,
कोई भी न दे सका
वो तड़प जीने की ,
जो दिया यार ने मुझे ,
भुला के मुझे
जीने को मज़बूर किया ..
अबकी सावन बरसेगी शराब
होगा नशे में जमाना ,
हम होश में है लडख़ड़ायेंगे ,
यार की बेरुखी ने मज़बूर किया.
फैलते जा रहें हम अँधेरे की तरह
रोशनी गुमशुदा
गुमशुदा रोशन बाहें
हाय री किस्मत
किया है तूने बेदिल उनको
अल्बत रकीब ने है उनको मग़रूर किया
No comments:
Post a Comment