Friday, December 7, 2012

जय भारत भाग्य विधाता , जय हो वालमार्ट


 नीले नैना , बाल सुनहले फिगर है टिप टॉप ,
 परी नहीं ये सेल्सगर्ल है एफ डी आई छाप
 बिकेगा मल्टीब्रांड , सजेगा डेली प्राइस चार्ट ,
 जय हो भारत भाग्य विधाता , जय हो वालमार्ट


कंसल कोस्मेटिक,शर्मा किराना,गुप्ता जनरल स्टोर  ,
वही दुकाने  देख  देख कर हम भी हो गए है बोर
माल विदेशी ,मल्टी ब्रांड , उस पर कीमत सस्ती ,
जुगत न सूझे , देसी किराना कैसे बचाए हस्ती ,
स्मार्ट फोन का नया जमाना , अब मार्केट भी होगा स्मार्ट ,
जय हो भारत भाग्य विधाता , जय हो वालमार्ट


देशी किराना वाले बबुआ कर लो बंद दुकान
सीख लो झटपट,हैलो वेलकम थैंक्यू की जुबान
बढेगा अवसर रोजगार का, मिलेगा सेलरी में विदेशी नोट
सेल्समैन के इंटरव्यू खातिर,ले लो एक टाई एक कोट
शान से बोलो  “:मैं हूँ भारतीय इन माय हार्ट “
जय हो भारत भाग्य विधाता , जय हो वालमार्ट          

No comments:

Post a Comment