Friday, December 7, 2012

नेशनल दामाद



एक है बंटी  एक है बबली दोनों बड़े है  खास
बंटी इज ए लकी मैन , पावरफुल है सास
पढ़ लिख के कुछ नहीं होना करो मेरा विस्वास
सक्सेस विल फॉलो यू , तुम ढुंढ़ों पावरफुल एक सास

पार्टी शार्टी , पोलो शोलो , बिना ब्याज का लोन
झट से लाख करोड़ बनेगा , कानून रहेगा मौन
मैंगो पीपुल करेगा शाऊटिंग, इन द रिपब्लिक ऑफ बनाना
फिकर नॉट, नेशनल दामाद का कुछ नहीं होना जाना

सासु माँ का नित नमन करो , लो उनका आशीर्वाद
पेड़ पे पैसे लग जायेंगे, बिन मिट्टी बिन खाद
सासु माँ की सेना,  बन कर कवच करेगी रक्षा
कैसा भी हो घोटाला , कर देगी साबित तुमको सच्चा

साले साहब को खुश रखना , देकर बोर्नविटा की बोतल
सासु माँ और बीबी पर रखना , फोकस अपना टोटल
कहें  " दामाद जी " आज से ही,  कर दो शुरू प्रयास
सक्सेस विल फॉलो यू , तुम ढुंढ़ों पावरफुल एक सास 

जय भारत भाग्य विधाता , जय हो वालमार्ट


 नीले नैना , बाल सुनहले फिगर है टिप टॉप ,
 परी नहीं ये सेल्सगर्ल है एफ डी आई छाप
 बिकेगा मल्टीब्रांड , सजेगा डेली प्राइस चार्ट ,
 जय हो भारत भाग्य विधाता , जय हो वालमार्ट


कंसल कोस्मेटिक,शर्मा किराना,गुप्ता जनरल स्टोर  ,
वही दुकाने  देख  देख कर हम भी हो गए है बोर
माल विदेशी ,मल्टी ब्रांड , उस पर कीमत सस्ती ,
जुगत न सूझे , देसी किराना कैसे बचाए हस्ती ,
स्मार्ट फोन का नया जमाना , अब मार्केट भी होगा स्मार्ट ,
जय हो भारत भाग्य विधाता , जय हो वालमार्ट


देशी किराना वाले बबुआ कर लो बंद दुकान
सीख लो झटपट,हैलो वेलकम थैंक्यू की जुबान
बढेगा अवसर रोजगार का, मिलेगा सेलरी में विदेशी नोट
सेल्समैन के इंटरव्यू खातिर,ले लो एक टाई एक कोट
शान से बोलो  “:मैं हूँ भारतीय इन माय हार्ट “
जय हो भारत भाग्य विधाता , जय हो वालमार्ट          

नीली स्लिव्लेश कुरते वाली


जब अचानक दिखी थी उसकी फोटो फेसबुक पर
बिछड़ने का जख्म कुछ पल को नरम पड़ गया था
नीली स्लीवलेश कुरते में मुस्कराती हुयी बड़े हो चुके बालों के बीच
उसकी हंसी अब भी उतनी ही बेगुनाह थी
अब भी उतनी ही मासूम थी उसकी हंसी
एक दुसरे की ख़ुशी के लिए
हम भीड़ बन गए एक दुसरे के लिए
पहली बार एक झूठ को
सच से भी ज्यादा अहमियत दिया था मैंने
पहले समझाया था खुद को
अब तो ये मानता भी हूँ की
मेरे बिना वो खुश होगी
और मैं खुश हूँ उसके बिना
पहली बार एक झूठ को
सच से भी ज्यादा अहमियत दिया है मैंने